Horror in Gorakhpur: एकतरफ़ा प्यार का खूनी अंजाम, छात्रा को कार से रौंदा

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर जनपद के गीडा थानां क्षेत्र जैतपुर के पास बरहुआ के पास एक सिरफिरे में छात्रा को रौंद दिया, जिसकी मौके पर घटना के कुछ देर बाद मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार से रौंदा छात्रा को
कार से रौंदा छात्रा को


गोरखपुर: (Gorakhpur) जनपद के गीडा थानां (Gida Police Station) क्षेत्र जैतपुर (Jaitpur) के पास बरहुआ के पास एक सिरफिरे में छात्रा (Student) को रौंद दिया, जिसकी मौके पर मौत (Death) हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादाता के अनुसार परिजन (Family) एकतरफ़ा प्यार में छात्रा को गाड़ी (Car) चढ़ाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है । 

एकतरफ़ा प्यार का खौफनाक अंजाम 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: छात्रा को कार से रौंदने का आरोपी गिरफ्तार

गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआ के पास सड़क किनारे खड़ी एक छात्रा को कार सवार ने बुधवार को रौंद दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। चालक भी गंभीर रूप से घायल है। मौक़े पर ग्रामीणों नें कार सवार को पकड़पर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल चालक को पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है उधर, परिजनों का आरोप है कि एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने छात्रा के शादी के इनकार से नाराज होकर वारदात की है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।परिजनों का आरोप है कि तीन महीने पहले अंकिता की शादी तय होने से नाराज सिरफिरे ने जानबुझकर छात्रा पर कार चढ़ाई गई है। लेकिन, चालक भी अनियंत्रित होकर चोटिल हो गया। फिलहाल, चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।मृत छात्रा के शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है। रिजन की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

तेज गति में कार रौंदा

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बांदा में पढ़ने जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत, ट्रक चालक फरार

गीडा क्षेत्र के बरहुआ निवासी अंकिता यादव (20) पुत्री शिवशंकर शहर के गंगोत्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। तीन दिनों की छुट्टी के बाद बुधवार को कॉलेज जाने के लिए सुबह दस बजे के लगभग अपने चौराहे पर खड़ी होकर ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान सहजनवा से गोरखपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार की कार चालक ने उसे रौंद दिया, जिससे अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना को देख कर वहां भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया।










संबंधित समाचार