Crime News: दिल्ली में रोड़रेज के बाद युवक की खौफनाक तरीके से हत्या

दिल्ली के कल्याणपुरी में होली पर रोडरेज के चलते एक युवक की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी गई। पढ़िए डाइनामइट न्यूज कि रिपोर्ट

Updated : 15 March 2025, 7:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र में होली के दिन एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कल्याणपुरी में होली के दिन बाइक सवार बदमाशों द्वारा रोडरेज में एक राह चलते युवक पर बोतल से हमला किया गया। युवक का गला भी काटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर बलाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, 14 मार्च को कल्याण पुरी थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी कि पल्सर बाइक पर दो सवार लडके आए। जिन्होंने एक युवक आशीष पर बोतल से हमला किया और फिर गला काट दिया। इसके बाद आरोपी गाजियाबाद के राजनगर की ओर भाग गए।  घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया।

स्थानीय पुलिस कॉल पर तुरंत मैक्स अस्पताल पहुंची, जहां घायल आशीष को मृत घोषित कर दिया गया।

चश्मदीद गवाह आशीष ने बताया की वह और उसका दोस्त मृतक आशीष के साथ होली के बाद खोडा की ओर जा रहा था। जब वे एनएच 24 कट पार कर रहे थे तो मंडावली की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो लडकों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से वे सडक पर गिर पडे। जिसके बाद से बाइक चला रहे लडके ने एक शराब की बोतल निकाली और आशीष के सिर पर मारी। जिससे बोतल टूट गई। 

फिर बौतल के टुकडे से आशीष की गर्दन पर वार किया जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल हालात में आशीष को मैक्स हॅास्पीटल ले जाया गया, जहां डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस द्वारा इस मामले की जांच को शुरु की और औरोपियों को पकडने के लिए 4 टीमें बनाई गईं थी। पुलिस की इन टीमों ने आरोपियों कि पहचान कर उन्हे  गिरफ्तार करने के लिए तुरंत सीसीटीवी और एएनपीआर  कैमरों की फुटेज खंगालना शुरु कर दिया।

इसके अलावा मृतक और गवाह के सीडीआर का विश्लेषण करने और अपराध के लिए इस्तमाल हुई बाइक की डिटेल भी जुटाई गई। पुलिस प्रशाशन द्वारा एकजुट और अथक प्रयास से घटना के कुछी घंटों के भीतर दोनों मपख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों कि पहचान 30 वर्षीय पंकज कुमार सिन्हा और 27 वर्षीय जीतू के रुप में की गई है। पुलिस ने उनके कब्जे से अपराध के लिए इस्तमाल की गई एक मोटर साइकिल को भी बरामद किया है 

Published : 
  • 15 March 2025, 7:40 PM IST

Advertisement
Advertisement