कानपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वैन में मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत, आठ घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के अरौल इलाके के सरैया गांव में बृहस्पतिवार को स्कूल वैन को एक ट्रक (लोडर) ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 10 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वैन में मारी टक्कर
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वैन में मारी टक्कर


कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के अरौल इलाके के सरैया गांव में बृहस्पतिवार को स्कूल वैन को एक ट्रक (लोडर) ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 10 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक निजी स्कूल से जुड़ी एक वैन नौ छात्रों को स्कूल से उनके घर ले जा रही थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय ढल ने कहा कि सभी नौ घायल छात्रों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: बालासोर में बसऔर ट्रक की टक्कर, 15 यात्री घायल

डीसीपी ने कहा, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और दोषी ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए, कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है।

यह भी पढ़ें: अदालत ने बलात्कार दोषी को सुनाई ये कठोर सजा

जिलाधिकारी ने कहा, 'अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार को जांच समिति का नेतृत्व करने के लिए कहा गया है, जिसमें उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (बिल्हौर), बेसिक शिक्षा अधिकारी और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के एक अधिकारी सहित तीन सदस्य शामिल हैं।'

कुमार ने कहा कि हाल के वर्षों में छात्रों को अवैध रूप से ले जाने वाले वाहनों के खिलाफ विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आरटीओ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।










संबंधित समाचार