Odisha: बालासोर में बसऔर ट्रक की टक्कर, 15 यात्री घायल

ओडिशा के बालासोर जिले में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पश्चिम बंगाल के कम से कम 15 पर्यटक घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2024, 1:52 PM IST
google-preferred

बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पश्चिम बंगाल के कम से कम 15 पर्यटक घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 65 यात्री सवार थे जो पुरी से बंगाल के बीरभूम जिले के बांकुरा जा रही थी। बस बालासोर जिले के निधिपांडा के पास ओवरटेक करते समय एक ट्रक से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: ओडिशा विधानसभा में भाजपा ने किया जमकर हंगामा, जानिए क्या रही वजह

उसने बताया कि यात्रियों में से अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि बालासोर जिला प्रशासन ने यात्रियों को वापस बंगाल भेजने की व्यवस्था की है।