Harda में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार 4 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के हरदा में शुक्रवार रात को दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा (Harda) में भयानक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। शुक्रवार रात टिमरनी थाना क्षेत्र के इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम खिड़कीवाला के पास खाद से भरा ट्रक (Truck) अनियंत्रित होकर पलट (Overturned) गया। इसी दौरान इस ट्रक को ओवरटेक कर आ रहे एक अन्य ट्रक ने सामने से आ रही बाइक (Bike) को टक्कर (Hit) मार दी। जिससे बाइक में सवार चार युवकों (People) की मौत (Dead) हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। राहत और बचाव कार्य जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर ग्राम चारखेड़ा और खिड़कीवाला के बीच हुआ।
यह भी पढ़ें |
Accident in UP: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत
जानकारी के अनुसार 4 दोस्त बाइक पर हरदा की ओर जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब खाद से भरा ट्रक ओवरटेक करते समय एक कार से टकराकर पलट गया और इस दौरान कार के पीछे आ रहे बाइक सवार चार लोग ट्रक के नीचे आ गए।
सगे भाइयों की मौत
हादसे में मृतकों की पहचान टिमरनी के रहने वाले दो सगे भाई 21 वर्षीय गौतम और 19 वर्षीय प्रीतम के साथ ही 18 वर्षीय जुनैद और 18 वर्षीय यशराज मंडलेकर के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Greater Noida Expressway Accident: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि चारों मृतक टिमरनी के रहने वाले थे और किसी काम से हरदा जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। जहां से शव जिला अस्पताल ले जाए गए। शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं क्रेन से पलटे हुए ट्रक को सीधा कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/