फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार मारूति कार ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर

फतेहपुर जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2024, 11:48 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार से आ रही मारूति कार ने ऑटो-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल सभी लोगों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह दुर्घटना थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर मीरपुर के पास हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

घायलों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हादसे से जुड़े सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है।

No related posts found.