Road Accident in Fatehpur: दुर्गागंज में भीषण सड़क हादसा, 6 लोग गंभीर

फतेहपुर जिले के दुर्गागंज में सोमवार सुबह 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कानपुर के श्यामनगर से महाकुंभ स्नान करके लौट रहा एक परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2025, 3:41 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के दुर्गागंज में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कानपुर के श्यामनगर से महाकुंभ स्नान करके लौट रहा एक परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया। उनकी स्विफ्ट डिजायर कार आगे चल रही बस से टकरा गई, जिससे कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं।  

हादसे में छह लोग घायल 
इस सड़क दुर्घटना में कार चालक शशांक भार्गव (36), उनकी पत्नी कृतिका भार्गव (35), भानु भार्गव (38), उनकी मां रजनी भार्गव (65) और दो बच्चे (7 और 5 वर्ष) घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के एयरबैग खुल गए और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार की सीटें खून से लथपथ हो गईं।  

स्थानीय लोगों ने बचाई जान
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों ने चीख-पुकार सुनकर घायलों को कार से बाहर निकाला और तत्काल मदद पहुंचाई। सूचना मिलते ही औंग थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।  

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस की गति अचानक धीमी हो जाने के कारण पीछे से आ रही कार उसमें जा भिड़ी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में जुटी हुई है।  

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। बस चालक की तलाश जारी है।