Accident: पेपर मिल में भीषण हादसा, पल्प टैंक का पाइप फटा, मजदूर की मौत, जानें ताजा स्थिति
जिले में बुधवार सुबह एक पेपर मिल में पल्प टैंक का पाइप फटने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
शहडोल (मध्य प्रदेश): जिले में बुधवार सुबह एक पेपर मिल में पल्प टैंक का पाइप फटने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अमलाई थाना के प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घटना जिले के अमलाई स्थित ओरिएंट पेपर मिल्स में सुबह करीब नौ बजे की है।
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश में दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, 15 से अधिक व्यक्ति घायल
उन्होंने बताया कि पल्प टैंक का पाइप फटने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रवींद्र त्रिपाठी (55) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश: ड्राइवर की झपकी ने ली चार जिंदगी, पिकअप वाहन पलटने से हुआ बड़ा हादसा
अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए शहडोल के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
शर्मा ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद घटना के संबंध में मामला दर्ज किया जाएगा।