भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पिता और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पिता और उसके साथ बाइक पर सवार दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 March 2025, 7:12 PM IST
google-preferred

हल्द्वानी: उत्तराखंड/हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पिता और उसके साथ बाइक पर सवार दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक परिवार हरीपुर नायक क्षेत्र का रहने वाला था और खेती-बाड़ी कर जीवन यापन करता था। हादसे में जान गंवाने वाले जय सिंह अपने बेटे और एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल की कॉपी-किताब खरीदकर घर लौट रहे थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही एक बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में लिया

घटना की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस हादसे से मृतकों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन गहरे सदमे में हैं और पूरे गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों को और कड़ा करने की मांग की है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग बनी हादसों की वजह

सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन और आरटीओ विभाग लगातार दावे करता है, लेकिन इन हादसों से उन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर सख्ती नहीं होने की वजह से दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

Published : 
  • 25 March 2025, 7:12 PM IST

Advertisement
Advertisement