Chhattisgarh Naxal Attack: जगदलपुर में गृहमंत्री ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, बड़ी बैठक कर बनाएंगे खास रणनीति
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी है। इस हमले के बाद गृह मंत्री बड़ी बैठक करने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर
रायपुरः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 14 सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ गृह मंत्री अमित शाह आज अस्पताल में घायल जवानों से मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Naxalite Encounter: मुठभेड़ में दो महिला समेत तीन नक्सली ढेर
शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। शनिवार को बीजापुर में हुई इस घटना में 22 जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान लापता है। इस घटना में 31 जवान घायल हो गए, जिनका रायपुर और बीजापुर में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में अबतक 13 नक्सलियों के शव बरामद
इसके बाद अमित शाह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इस बैठक के बाद अमित शाह मुख्यमंत्री के साथ बीजापुर जिले के घुर नक्सल इलाके बासांगुडा स्थित सीआरपीएफ कैम्प जाऐंगे और वहां सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के जवानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। दोनों नेता सुरक्षा बलों के जवानों की हौसला अफजाई भी करेंगे। यहां से वह राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे, जहां पर इस हमले मे गंभीर रूप से घायल जवानों का तीन अलग अलग अस्पतालों में जाकर हालचाल लेंगे। इसके बाद वह दिल्ली रवाना होंगे।