हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो 83 साल की उम्र में बने पिता, 29 साल की गर्लफ्रेंड ने दिया बच्चे को जन्म

हॉलीवुड अभिनेता अल पचीनो 83 वर्ष की उम्र में एक बार फिर से पिता बन गये हैं। उनकी 29 वर्षीय प्रेमिका नूर अलफल्लाह ने एक ‘बेटे’ को जन्म दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 June 2023, 3:38 PM IST
google-preferred

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेता अल पचीनो 83 वर्ष की उम्र में एक बार फिर से पिता बन गये हैं। उनकी 29 वर्षीय प्रेमिका नूर अलफल्लाह ने एक 'बेटे' को जन्म दिया।

अभिनेता के एक प्रतिनिधि ने पीपुल पत्रिका को इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पचीनो और उनकी प्रेमिका नूर अलफल्लाह ने अपने बेटे का नाम रोमन पचीनो रखा है।

गौरतलब है कि पिछले महीने ही यह खबर आई थी कि 29 वर्षीय फिल्म निर्माता अलफल्लाह आठ महीने की गर्भवती है।

अल पचीनो और अलफल्लाह अप्रैल 2022 से साथ-साथ है। उनके प्यार की खबरें तब उड़ी थी, जब दोनों ने एक साथ डिनर करते हुए फोटो खिंचवाया था।

फिल्म 'द गॉडफादर' और 'हीट' के अभिनेता पहले से ही तीन बच्चों के पिता हैं। उनकी पूर्व प्रेमिका जान टैरंट से उन्हें 33 वर्षीय बेटी जूली मेरी है।

इसके अलावा एक और पूर्व प्रेमिका बेवर्ली डी'एंजेलो से उन्हें 22 वर्षीय जुड़वां बच्चे एंटोन और ओलिविया हैं।

Published :