महराजगंज में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर होगी हाकी प्रतियोगिता, जानें खेलों में प्रतिभाग के लिए जरूरी शर्तें

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 29 अगस्त को हाकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनाई जाएगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

स्पोर्ट्स स्टेडियम
स्पोर्ट्स स्टेडियम


महराजगंजः छत्रपति शाहूजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम महराजगंज में 29 अगस्त को हाकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दिन को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्टेडियम में 14वर्षीय स्कूली बालकों की जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन 29 अगस्त को प्रातः नौ बजे से किया गया है। खेल के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीम को खेल विभाग द्वारा आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। 
जानें अनिवार्य शर्तें
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त स्कूल, कालेज के प्रधानाचार्य अपनी-अपनी टीमों को हाकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करा सकते हैं। टीम के खिलाड़ी को अपने साथ स्कूल/कालेज द्वारा जारी आयु प्रमाण पत्र व फोटो साथ लाना अनिवार्य है। एक अगस्त 2024 को 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ी ही हाकी प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे। इसमें प्रतिभाग करने वाली टीम को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा। 










संबंधित समाचार