मुंबई में औरंगजेब के साथ उद्धव और प्रकाश आंबेडकर की तस्वीर वाले होर्डिंग लगाए गए, प्राथमिकी दर्ज

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुगल बादशाह औरंगजेब की एक साथ तस्वीर वाले होर्डिंग शहर में लगाने के मामले में मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुगल बादशाह औरंगजेब की एक साथ तस्वीर वाले होर्डिंग शहर में लगाने के मामले में मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि होर्डिंग मध्य मुंबई के माहिम इलाके में बुधवार की रात को दिखे जिनमें ठाकरे, वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के नेता प्रकाश आंबेडकर और औरंगजेब की तस्वीर थीं।

उन्होंने बताया कि होर्डिंग के जरिये ठाकरे और आंबेडकर पर निशाना साधा गया है और आंबेडकर के पिछले सप्ताह औरंगजेब के मकबरे पर जाने को लेकर तंज कसा गया था। शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए ने इस साल गठबंधन किया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा-505(2) और सार्वजनिक संपत्ति विरूपण निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने इन होर्डिंग को हटा दिया।










संबंधित समाचार