रायबरेली: स्कॉर्पियो चालक ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंदा, एक की मौत

रायबरेली में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। दो मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 November 2024, 4:08 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर चुरवा गांव के पास दो मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। दुर्घटना को अंजाम देकर स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर को बछरावां कोतवाली क्षेत्र में हुई। यहां रायबरेली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो संख्या यूपी 33 पी क्यू 8600 ने चुरवा गाँव के पास सड़क किनारे मोटरसाइकिल पर खड़े लोगों को कुचल दिया।

सड़क हादसे के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया।

दुर्घटना में घायल 55 साल के चुरवा निवासी राज बहादुर सिंह पुत्र हरिराम सिंह की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बाइक पर सवार शक्ति नगर रायबरेली के रहने काले पिता पुत्र लक्ष्मीकांत तिवारी उम्र 55 साल व 28 साल का प्रांजुल तिवारी भी घायल हो गए।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि दोनों गांव दोस्तपुर ब्रह्म भोज में शामिल होने जा रहे थे।

जानकारी मिली कि घटनास्थल पर पुलिस 1 घंटे से अधिक देरी से पहुंची, जिसके कारण लोगों ने मौके पर बवाल भी काटा। मौके पर मौजूद ग्रामीण स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे दुर्घटना के बाद हाईवे की एक लेन पर जाम लग गया था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाही की जा ही है।

Published : 
  • 15 November 2024, 4:08 PM IST

Related News

No related posts found.