Hit and Run Car Accidents: संत कबीर नगर में बेकाबू कार ने युवक को रौंदा

यूपी के संत कबीर नगर में सोमवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 September 2024, 5:15 PM IST
google-preferred

संत कबीर नगर: यूपी के संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) इलाके में सड़क दुर्घटना (Road Accidents) में कमी लाने को लेकर लगातार सरकार और प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी सड़क पर तेज रफ्तार का कहर जारी है। जनपद में सोमवार को हिट एंड रन (Hit and Run) का ताजा मामला सामने आया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर मोहल्ले में एक तेज रफ्तार कार (Car) ने पैदल चल रहे युवक (Youth) को रौंद (Trampled) दिया। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

आसपास के लोगों ने घायल को पुलिस (Police) की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर मोहल्ले का है। 

हादसे को अंजाम देने के बाद फरार होता कार सवार

कार चालक फरार

कार चालक की पहचान धनघटा क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक शाखा के उप प्रबंधक के रुप में हुई है। युवक को टक्कर  मारने के बाद कार सवार तेज गति से फरार हो गया। 

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस 

जानकारी के अनुसार मोतीनगर मोहल्ले में एक युवक पैदल चल रहा था इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।