Hindenburg vs Adani: क्यों वापस लिया गया अडाणी ग्रुप का FPO, गौतम अदाणी ने बताई ये वजह

डीएन ब्यूरो

इन दिनों देश में अडाणी ग्रुप का FPO काफी चर्चा में है। अडाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कंपनी के FPO वापस लेने के पीछे की असल वजह के बारे में बताया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अडाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी (फाइल फोटो)
अडाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: अडाणी ग्रुप ने गुरुवार को बाजार में पूर्ण अभिदान मिलने के बावाजूद 20 हजार करोड़ के FPO को वापस ले लिया। उनके इस फैसले से निवेशक निराश है। अब खुद अडाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कंपनी के FPO वापस लेने के पीछे की असल वजह के बारे में बताया है।

गुरुवार को निवेशकों को संबोधित करते हुए गौतम अदाणी ने कहा कि, FPO को पूर्ण अभिदान मिलने के बाद भी, उसे वापस लेने के फैसले से कई लोग हैरान और परेशान है, लेकिन बाजार में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी की बोर्ड को FPO को जारी रखना नैतिक रूप से सही नहीं लगा।"

अदाणी ने आगे कहा कि, इस फैसले का मौजूदा कामों और भविष्य की योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 










संबंधित समाचार