अडानी इंटरप्राइजेज का एफपीओ फुल सब्सक्राइब हुआ, दिखा निवेशकों में क्रेज
अडानी इंटरप्राइजेज का 20000 करोड़ रुपये का अनुवर्ती शेयर निर्गम ( एफपीओ) पूरी तरह बिक गया ।कंपनी ने एफपीओ में बिकने के लिए 4,55,06,791 शेयर पेंश किए थे। शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन या बोली का समय पूरा होने तक 5,08,68, से थोड़ा ज्यादा शेयर के लिए आवेदन आए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर