पीएम मोदी की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर हुई हाई लेवल बैठक, जानिये ये अपडेट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर गुरूवार को चयन समिति की हाई लेवल बैठ बैठक संपन्न हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर गुरूवार को आयोजित चयन समिति की हाई लेवल बैठक संपन्न हो गई। इस बैठक में कई नाम सुझाये गये, जिसमें से दो नामों पर जल्द मुहर लगेगी और चुनाव आयुक्तों के नाम का ऐलान किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार के नाम प्रमुख रूप से चुनाव आयुक्त की रेस में सबसे आगे बताये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से तलब किये चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति संबंधी दस्तावेज, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारबैठक में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समेत विपक्ष की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ अधीर रंजन चौधरी भी शामिल रहे।
बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार जिसको चाहेगी वही चुनाव आयुक्त बनेंगे। उन्होंने कहा कि कमेटी में सरकार के पास पूरा बहुमत है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊः पीएम मोदी के दौरे से पहले अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार
चौधरी ने कहा कि वे चुनाव आयुक्त के चयन प्रक्रिया से सहमत नहीं है।