Gorakhpur Train: गोरखपुर आ रही इस एक्सप्रेस ट्रेन पर गिरा सागौन का भारी पेड़

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर सामन्य जनजीवन के साथ ही रेल के संचालन पर भी पड़ रहा है। गोरखपुर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन पर एक भारी सागौन का पेड़ गिर गया। पूरी रिपोर्ट

पेड़ टूटने से कुछ देर बाधित रहा ट्रेनों का संचालन
पेड़ टूटने से कुछ देर बाधित रहा ट्रेनों का संचालन


गोरखपुर: जनपद गोरखपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश न केवल जनमानस की तकलीफें बढ़ा रही बल्कि इससे ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। शनिवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के कारण गोरखपुर आ रही आम्रपाली एक्सप्रेस पर एक पटरी के किनारे स्थित एक बड़ा सागौन का पेड़ टूटकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि पेड़ गिरने के कारण इस रूट पर कुछ समय तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहा, जो बाद में खुल गया। 

शनिवार सुबह सरदारनगर-कुसम्ही स्टेशन के बीच डाउन लाइन से होकर छपरा से गोरखपुर आ रही आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही कुसम्ही स्टेशन यार्ड में प्रवेश करने लगी, उसी समय पटरी किनारे का एक सागौन का पेड़ टूटकर ट्रेन पर गिर गया। इसके चलते ट्रेन खड़ी हो गई। थोड़ी देर के बाद आम्रपाली एक्सप्रेस रवाना हो गई।

बारिश और तेज हवा के कारण पेड़ टूटने से गोरखपुर-देवरिया रूट पर करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा, जिससे यात्रियों को परेशानिनों का सामना करना पड़ा। गोरखपुर-देवरिया और गोरखपुर-नरकटियांगज रूट पर जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं। इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।

जानकारी के कारण इन कारणों से 05050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल और 05734 आम्रपाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंबित हुई। 02554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस और 05156 छपरा एक्सप्रेस नियंत्रित कर चलाई गईं। सुबह 10.30 बजे के आसपास कड़ी मशक्कत के बाद रेल लाइन से पेड़ हटाया गया तो ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। 










संबंधित समाचार