दिल्ली, UP समेत 14 राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी, 47 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग ने आज दिल्ली, यूपी व उत्तराखंड समेत 14 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: दिल्ली, यूपी व उत्तराखंड समेत 14 राज्यों में आज भारी बारिश (Rain) की चेतावनी जारी की गई है। भूस्खलन व लगातार बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) रोक दी गई है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में भी सड़कों पर जलभराव से वाहनों की रफ्तार थम गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी राज्यों से लेकर पूर्वोत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। पश्चिम में राजस्थान, मध्य भारत में मध्य प्रदेश और पूर्वी भारत में ओडिशा और झारखंड (Jharkhand) में भी झमाझम बारिश हो रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश ने 36 घंटों में 47 लोगों की जान ले ली। मृतकों में उत्तर प्रदेश के 32, मध्य प्रदेश में 11 और राजस्थान के चार लोग शामिल हैं। इनमें ज्यादातर मौत दीवार और घर गिरने से हुई हैं। वहीं हादसों में 38 लोग घायल भी हुए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में बारिश व भूस्खलन के चलते बुरा हाल है। केदारनाथ यात्रा भी रोक दी गई है। शुक्रवार को प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद (School Closed) रखने का आदेश दिया गया है। 

इन राज्यों में जमकर होगी बारिश
आईएमडी ने अगले तीन दिन उत्तर से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन राज्यें में उत्तराखंड, हिमाचल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा (Tripura), पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड शामिल हैं। आईएमडी (IMD) ने कहा कि मध्य भारत में बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से यूपी और उत्तराखंड में भारी बारिश होगी। 

बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक इस दौरान बादल छाए रहेंगे। साथ ही 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।  
 
हिमाचल में 37 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश खासकर तीन जिलों शिमला (Shimla), किन्नौर और सिरमौर में स्थानीय मौसम केंद्र ने तेज बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आने की संभावना जताई है। प्रशासनिक अमला के साथ ही लोगों को भी सावधान किया गया है। राज्य में बारिश और भूस्खलन के चलते 37 सड़कें बंद हैं। 106 बिजली आपूर्ति योजनाएं भी ठप पड़ी हैं।

राजस्थान में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। धौलपुर, करौली, भरतपुर (Bharatpur), कोटा और प्रतापगढ़ जिलों में बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। धौलपुर के राजखेड़ा में सबसे अधिक 237 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसके चलते धौलपुर बारी स्थित उर्मिला सागर बांध का पानी सड़क पर आ गया। पार्वती बांध में अत्यधिक पानी जमा होने से उसके 10 गेट खोलने पड़े।










संबंधित समाचार