Weather Update: दिल्ली के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश, उमस से मिली निजात, जानिये मौसम का पूरा हाल

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 September 2023, 3:01 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है।

विभाग ने बताया कि पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली समेत शहर के कई हिस्सों में बादल छाए रहे तथा बारिश हुई।

आईएमडी ने आमतौर पर दिन के समय बादल छाए रहने तथा हल्की बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है।

विभाग के मुताबिक, शहर में सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्षिक आर्द्रता 84 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दोपहर करीब 12 बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 112 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

Published : 
  • 23 September 2023, 3:01 PM IST