Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai Rain forecast: जोरदार बारिश के चलते पानी-पानी हुई मुंबई, अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई में बीती रात से ही ज़ोरदार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मुंबई पानी-पानी हो गया है। कई सेवाएं ठप पड़ गई हैं। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai Rain forecast: जोरदार बारिश के चलते पानी-पानी हुई मुंबई, अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

मुंबईः सोमवार रात से लगातार बारिश के कारण मुंबई पानी-पानी हो गई है। बारिश के चलते कई निचले इलाके में पानी भर गया, किंग सर्कल की सड़कों पर तो करीब 2 फीट तक पानी जमा हो गया है।

यह भी पढ़ें: मुंबई-बिहार पुलिस के बीच बढ़ा टकराव, पटना के SP विनय तिवारी को BMC ने जबरन किया क्वारंन्टीन 

सोमवार को पिछले 10 घंटों में 230 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज मुंबई में भारी बारिश के साथ-साथ हाईटाइड की भी चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही लोगों को घर से बाहर ना निकलने की भी चेतावनी दी गई है। मुंबई के लोअर परेल, प्रभादेवी, दादर, हिंदमाता, कांदीवली, गोरेगांव जैसे अन्य इलाकों में लोगो के कमर तक पानी भरा दिखाई पड़ा।

यह भी पढ़ेंः महिला सांसद नवनीत राणा का बड़ा आरोप, कोरोना जांच के नाम पर लड़कियों से की जा रही है छेड़छाड़

हर तरफ पानी ही पानी

मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा कि मुंबई वासियों को चार और पांच अगस्त को बाहर जाने से बचने की सलाह दी जाती है। भारी बारिश और जलमग्न के कारण मुंबई में सभी 4 लाइनों पर रेल यातायात रुक गया है। लोकल सर्विस ठप पड़ गए हैं। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को आज बंद रखने को कहा है। मौसम विभाग ने मछुआरों को भी सलाह दी है कि वे बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूर्वी तट पर गहरे समुद्र में नहीं जाएं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।  

Exit mobile version