नैनीताल ट्रिप में इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने, मजा हो जाएगा दोगुना
नैनीताल का जादू झीलों, पहाड़ों, मंदिरों और हरियाली में बसा है। नैनी झील, नैना पीक, टिफिन टॉप, मॉल रोड, स्नो व्यू प्वाइंट, नैनीताल जू, राजभवन, नैना देवी मंदिर, भीमताल और इको केव गार्डन हर पर्यटक के लिए यादगार अनुभव देते हैं।