अमेठी में सजी श्रीकृष्ण की लीला, बच्चों की पोशाक पहली पसंद

यूपी के अमेठी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार में भीड़ उमड़ रही है। मंदिरों में भी भारी सजावट हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 26 August 2024, 11:56 AM IST
google-preferred

अमेठी: जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) त्योहार को लेकर बाजार में भीड़ उमड़ रही है। लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) के लिए बाजार में फैंसी पोशाक, चांदी, पीतल, मेटल के हिंडोले, बांसुरी समेत अन्य सामानों की श्रद्धालु खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा छोटे बच्चों की पोशाकें भी खरीदी जा रही हैं। इस बार चांदी के हिंडोले में बैठकर कान्हा कूलर की हवा लेते हुए सिर पर मोर मुकुट धारण कर बांसुरी बजाएंगे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आज अमेठी (Amethi) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी (Ashtami) तिथि रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को हुआ था। कृष्ण भक्त जन्माष्टमी का व्रत रखकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना करेंगे। पर्व को लेकर जिले की सभी बाजारों की रौनक बढ़ गई है। 

बच्चों की पोशाक पहली पसंद
बाजारों में कान्हा की फैंसी पोशाक और मूर्तियों की दुकानें सजी हैं। रविवार को देर रात तक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ रही तो सोमवार को भी ग्राहक दुकानों पर उमड़ेंगे। दुकानों में भगवान श्रीकृष्ण की छोटी व बड़ी मूर्तियां, बांसुरी बजाते कान्हा की मूर्ति, लड्डू गोपाल, झूले में झूलते भगवान श्रीकृष्ण व हिंडोले में बैठकर बासुंरी बजाते कान्हा अपने भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए पोशाक लोगों के लिए पहली पसंद बनी हुई है।

मंदिरों की साफ-सफाई
बाजार में लड्डू गोपाल, झूला, मोर मुकुट व फैंसी पोशाक की मांग खूब है। जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों की साफ-सफाई व भव्य सजावट का काम हो रहा है। वहीं जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों की साफ-सफाई व भव्य सजावट का कार्य हो रहा है। अमेठी शहर के हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) में देर रात भव्य पूजा और प्रसाद का वितरण किया जाता है, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं।

Published : 
  • 26 August 2024, 11:56 AM IST

Advertisement
Advertisement