Heat Wave in Delhi: दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 30 जून तक बंद करने का आदेश

दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है। प्रत्येक दिन कापमान में उतार-चढ़ांव देखने को मिल रहा है। इस बीच दिल्ली सरकार ने भीषण गर्मी के चलते सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 30 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2024, 6:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है। प्रत्येक दिन कापमान में उतार-चढ़ांव देखने को मिल रहा है। इस बीच दिल्ली सरकार ने भीषण गर्मी के चलते सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 30 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने एक्स पर कहा कि दिल्ली में चल रही गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि बच्चों और गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए, पूरक पोषण खाद्य पदार्थ सीधे लाभार्थियों के दरवाजे पर टेक होम राशन (टीएचआर) के माध्यम से पहुँचाए जाएँगे, जिसमें 3-6 वर्ष की आयु के बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें आमतौर पर केंद्रों पर गर्म पका हुआ भोजन मिलता है। मैंने सचिव, महिला एवं बाल विकास को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने और दैनिक आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

Published :