Heat Wave In Bihar: औरंगाबाद में भीषण गर्मी ने ढाया कहर, लू लगने से 12 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

डीएन ब्यूरो

बिहार में भयानक गर्मी और तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

औरंगाबाद में भीषण गर्मी ने ढाया कहर
औरंगाबाद में भीषण गर्मी ने ढाया कहर


औरंगाबाद: बिहार में गर्मी का कहर इतना हो गया है कि लोगों की जान तक जा रही है और अलग-अलग राज्यों में लगातार ये तादाद बढ़ती जा रही है. बिहार में लू से 20 लोगों की मौत की हो गई है। तो वहीं झारखंड में 5 लोगों की जान जाने की खबर है। ओडिशा में भी गर्मी से 10 लोगों की जान चली गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक है। बिहार के औरंगाबाद में लू के कारण मरने वालों की संख्या 12 तक पहुंच गई है, जबकि कैमूर जिले में गुरुवार को चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक कर्मी समेत चार लोगों की मौत हो गई और बिहार के आरा, भोजपुर जिले में भीषण लू के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें | औरंगाबाद में नहर में गिरी बेकाबू कार, पटना जा रहे पांच लोगों की डूबकर मौत

कैमूर के मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. साहिल राज ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल में कुल करीब 40 लोग आये थे, जो लू से प्रभावित थे।उनमें से, मतदान कर्मियों सहित दो व्यक्ति मेरे पास आए थे जिनकी लू लगने के कारण मृत्यु हो गई।

इसके अलावा बिहार के आरा में भोजपुर जिले में भीषण गर्मी से तीन लोगों की मौत हो गई है। तीन लोगों के मरने की सूचना मिली है। इनमें से एक होम गार्ड है जिसे अस्पताल लाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। इसके अलावा जगदीशपुर में भी एक पीठासीन पदाधिकारी ड्यूटी पर थे। उसे स्थिर किया गया और फिर रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Bihar Weather Alert: चिलचिलाती धूप से जूझ रहे बिहार वासियों को जल्द मिलेगी लू से निजात, पढ़िये मौसम का हाल

औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिहार के औरंगाबाद में लू के कारण मरने वालों की संख्या 12 तक पहुंच गई है।  जबकि जिले भर के विभिन्न अस्पतालों में 20 से अधिक मरीज भर्ती हैं। 
 










संबंधित समाचार