Shraddha Murder Case: श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब की जमानत याचिका पर 22 दिसंबर को होगी सुनवाई

डीएन ब्यूरो

श्रद्धा हत्याकांड आरोपी आफताब पूनावाला की जमानत याचिका पर दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई हुई। आफताब की जमानत याचिका पर अब 22 दिसंबर को सुनवाई होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

श्रद्धा का हत्यारोपी आफताब तिहाड़ जेल में है बंद (फाइल फोटो)
श्रद्धा का हत्यारोपी आफताब तिहाड़ जेल में है बंद (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को रविवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। इस दौरान आफताब की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट पर आफताब की जमानत याचिका पर 22 दिसंबर को सुनवाई करेगा।

शनिवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान आफताब ने याचिका दायर किए जाने की बात से इन्कार कर दिया। आफताब ने कहा कि उसने वकालतनामा पर हस्ताक्षर किए थे और याचिका के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। 

आफताब की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूछा था कि आफताब ने अपने लिए वकील रखा है या नही। दरअसल कोर्ट को बताया गया था कि आफताब की तरफ से वकालत नामा आ चुका है, लेकिन जज ने कहा कि तिहाड़ जेल से उनको जो रिपोर्ट ईमेल के द्वारा आई है उसमें आफताब ने किसी वकील को नहीं रखा है। 

कोर्ट ने कहा था कि आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पेश किया जाए। कोर्ट ने कहा कि आफताब से पूछने के बाद मामले की अगली सुनवाई होगी।










संबंधित समाचार