धोखाधड़ी मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई से नाराज शिकायतकर्ताओं ने अदालत में जहर पी लिया

धोखाधड़ी के एक मामले में चार शिकायतकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को यहां गुजरात उच्च न्यायालय में फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जाहिरा तौर पर वे लोग आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर अदालत द्वारा विचार किए जाने से नाराज थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 June 2023, 7:04 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: धोखाधड़ी के एक मामले में चार शिकायतकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को यहां गुजरात उच्च न्यायालय में फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जाहिरा तौर पर वे लोग आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर अदालत द्वारा विचार किए जाने से नाराज थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चारों की हालत स्थिर है।

सोला के पुलिस निरीक्षक जिग्नेश अग्रावत ने कहा कि शैलेश पांचाल (52), उनकी पत्नी जयश्रीबेन (50), हार्दिक पटेल (24) और मनोज वैष्णव (41) ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की। फिनाइल मानव शरीर के लिए हानिकारक होता है।

उन्होंने कहा कि वे लोग दुखी थे क्योंकि अदालत कलर मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक और दो अन्य लोगों की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। शिकायतकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ ऋण राशि का कथित तौर पर गबन करने की शिकायत दर्ज कराई थी।

अदालत ने इससे पहले आरोपियों को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था। आज की इस घटना से अदालत कक्ष में खलबली मच गई और न्यायाधीश अदालत से चले गए। इंस्पेक्टर अग्रावत ने कहा कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी पांचाल और अन्य को पास के सरकारी अस्पताल ले गए।

पांचाल, उनकी पत्नी और दो अन्य लोगों ने अहमदाबाद के आनंदनगर थाने में ऋण सलाहकार चिंतन शाह, महाप्रबंधक किन्नरभाई और प्रबंधक अतुल शाह के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की शिकायत दर्ज कराई थी।

चारों लोगों ने ऋण के लिए बैंक से संपर्क किया था, जिसे मंजूरी मिल गई थी। लेकिन शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर राशि निकाल ली।

Published : 
  • 15 June 2023, 7:04 PM IST

Advertisement
Advertisement