Health Tips: देर से सोने की आदत है तो जाग जाएं, आज़माएं ये आसान टिप्स, आएगी जल्दी नींद

डीएन ब्यूरो

कई बार रात में देर से सोने की आदत होती है और ये आदत उनकी नींद की दुश्मन बन जाती है। डाइनामाइट न्यूज़ कि इस खास रिपोर्ट में जानिए अच्छा नींद लेने के लिए ये टिप्स

अच्छी नींद के लिए आज़माए ये टिप्स
अच्छी नींद के लिए आज़माए ये टिप्स


नई दिल्ली: अच्छी नींद हमारे स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक होती है। परंतु कई लोगों को गहरी नींद आने में परेशानी होती है। वह बिस्तर पर लेट तो जाते हैं परंतु ठीक से सो नहीं पाते। नींद ना आने का सबसे बड़ा कारण कास का सट्रेस, मोबाइल फोन का अधिक तक इस्तेमाल करना या टीवी ज्यादा देखना आदि हो सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ कि इस रिपोर्ट में कुछ ऐसे खास टिप्स हैं, जो आपको अच्छी और गहरी नींद लेने में सहायता कर सकते हैं।

साफ बिस्तर 
नेशनल स्लीप फाउंडेशन कि रिसर्च के अनुसार जो लोग अपने बिस्तर को स्वच्छ और साफ रखते हैं उनको अच्छी और गहरी नींद आने की संभावना 19 प्रतिशत अधिक होती है। स्वच्छ और साफ बिस्तर पर सोने से पूरे दिन की थकान और काम का सट्रेस कम होता है।

अच्छी नींद के लिए आपको रोजाना अपना बिस्तर अच्छे से बनाना चाहिए। इसके साथ ही सोते से पहले अगर हो सके तो हर दो दिन के बाद चादर व तकिये के कवर को बदलना चाहिए।

सिल्क के तकिये के करे इस्तेमाल
सिल्क का तकिया एकदम मुलायल और हल्का होता है। सिल्क के तकिए पर सोने से हमारी गर्दन को आराम मिलता है और इस कारण से हमे अच्छी नींद आ सकती है।


सिल्क के तकिए पर सोने से नींद गहरी होने की संभावना होती है। क्युकी हमारे शरीर को आराम मिलता है जिसके कारण नींद अपने आप गहरी हो जाती है।

मोबाइल का कम करें उपयोग
सोने से पहले देर रात तक मोबाइल फोन चलाना सेहत के साथ साथ नींद के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है।


मोबाइल फोन हमारे नींद की क्षमता को कम कर देता है जिसके कारण हम ठीक से सो नहीं पाते हैं। इसी लिए सोते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए।

रोजाना करे फिजिकल एक्टिविटी 
रोजाना फिजिकल एक्टिविटी करने से शरीर की मांसपेशियों आराम मिलता है, और शरीर में थकावट होने के कारण गहरी नींद आने की भी संभावने हो जाती है। 
आप आप फिजिकल एक्टिविटी में रातका खाना खाने के बाद नाइट वॉक कर सकते हैं, जोगिंग कर सकते हैं, हल्की एक्सरसाइज कर सकते हैं या फिर योगा के कोई आसान से आसन कर सकते हैं।

इन उपायों को करने से आपके शरीर में रक्त संचार बढ़ेगा और थकावट होगी जिस से आपको गहरी नींद आ सकती है।










संबंधित समाचार