Health Tips: एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए, नहीं पीया तो हो सकती है गंभीर बीमारी

भीषण गर्मी के चलते सबसे ज्यादा असर हमारे बॉडी को होता है। ऐसे में आप इस समस्या से बचने के लिए भरपूर पानी का सेवन करें। लेकिन कितना, जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 March 2025, 5:30 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भीषण गर्मी का प्रकोप राजधानी समेत अन्य राज्यों में दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। यदि हम गर्मी में अपने शरीर का ध्यान नहीं रखते हैं तो हमारे शरीर को भारी नुकसान भी हो सकता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, कई लोग कहते हैं कि वह बहुत ज्यादा पानी पीते हैं तभी वह गर्मियों में बीमार पड़ जाते हैं। तो ऐसे में बता दें कि चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए केवल पानी ही नहीं मौसमी फल का भी सेवन करना चाहिए। इसके अलावा आपको पता होना चाहिए कि एक दिन में कितना पानी पीना शरीर के लिए फायदेमंद है। 

एक दिन में पीएं इतना पानी 
यदि आप जानना चाहते हैं कि एक दिन में कितना पानी पानी चाहिए, तो बता दें कि एक दिन में 2 से 3 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए। यदि आप इतना पानी नहीं पीते हैं तो आपको गंभीर बीमारी भी हो सकती है। आइए फिर उन बीमारियों के बारे में आपको बताते हैं। 

कम पानी पीने से होने वाली बीमारियां 
डिहाइड्रेशनः यदि आप गर्मियों में कम पानी पीते हैं तो आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है, जिसमें थकान, चक्कर, मुंह सूखना, और सिरदर्द जैसी समस्या हो सकती है। यह गर्मियों की सबसे गंभीर बीमारी है, जिसे हर किसी को बचना चाहिए। 

किडनी में असरः जो लोग कम पानी पीते हैं खासकर गर्मी में उनकी किडनी में प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण कभी-कभी किडनी फेल हो जाती है। कम पानी पीने से किडनी मे दवाब पड़ता है, जिससे पेट दर्द की समस्या होने लगती है। 

पाचन संबंधी समस्याएंः पाचन संबंधी समस्या होने का मुख्य कारम कम पानी पीना है। जिसके चलते गैस, ब्लोटिंग और अपट जैसी परेशानियां पैदा हो जाती है। यदि आप इस समस्या से राहत पाना चाहते हैं या फिर इस समस्या से दूर रहना चाहते हैं तो भरपूर पानी का सेवन करें। साथ ही मौसमी फल का भी सेवन करें। 

Published : 
  • 29 March 2025, 5:30 PM IST