UP: बलिया में छात्र को कक्षा में बंद करके घर गये शिक्षक, स्कूल की प्रधानाध्यापिका निलंबित, टीचर्स पर होगी ये कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में बलिया जनपद के एक प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को पहली कक्षा के एक छात्र को कमरे में बंद कर विद्यालय के शिक्षकों के घर चले जाने के मामले में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी को निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये परी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया जनपद के एक प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को पहली कक्षा के एक छात्र को कमरे में बंद कर विद्यालय के शिक्षकों के घर चले जाने के मामले में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी को निलंबित करने के साथ ही 5 सहायक अध्यापकों के अग्रिम वेतन वृद्धि पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गयी है।
विभागीय सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले के बेरूवार बारी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नं०-1 पर गुरूवार को कक्षा 1 का छात्र आदित्य अपनी कक्षा में ही सो गया। विद्यालय के शिक्षक उसे बिना देखे ही विद्यालय बंद करके अपने घर चले गये।
सुखपुरा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया,“बच्चा बेंच के अंदर सो गया था जिससे वह दिखाई नहीं दिया। हम ताला लगाकर 1:30 बजे चले गए थे।बच्चा ठीक है मगर स्कूल नहीं आया।” (वार्ता)