UP Road Accident: आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 4 की मौत

हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2024, 8:57 PM IST
google-preferred

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे (Aligarh-Agra National Highway) पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे के बाद जमा हुई भारी भीड़ 

इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस (Police) ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया है।

दर्शन कर लौट रहा था परिवार

कार में दो परिवारों के 8 लोग सवार थे। आगरा शहर स्थित कमला नगर के रहने वाले कारोबारी अनुज अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल अपने परिवार के साथ बुलंदशहर के बेलोन में माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा घटित हुआ। इस दुर्घटना में एक महिला और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई। एक्सीडेंट की सूचना पर एसडीएम, एएसपी और सीओ हाथरस भी घटनास्थल पर पहुंचे। 

तेज स्पीड के कारण हुआ हादसा 

पुलिस के मुताबिक, हादसा हाथरस जिले के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के केवलगढ़ी गांव के निकट हुआ है। इस घटना को लेकर एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार की स्पीड तेज थी, जिससे अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com