Fatehpur news: पुलिस ने वांछित वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला

फतेहपुर जिले की हथगांव थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कई आपराधिक मामलों में वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2025, 7:49 PM IST
google-preferred

फतेहपुर : फतेहपुर जिले की हथगांव थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कई आपराधिक मामलों में वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की, जिसमें आरोपी मोहम्मद सलीम (40 वर्ष), निवासी रायपुर मुआरी, थाना हथगांव को गिरफ्तार किया गया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी निकेत भारद्वाज के अनुसार, आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। वह वर्तमान में केस संख्या 7048/23 में धारा 498A/323/504 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत वारंटी था। इसके अलावा खखरेरू थाने में भी उसके खिलाफ तीन अन्य मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा 323/504/498A, 147/504/506 और 494 के तहत केस दर्ज हैं।  

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज, उप-निरीक्षक रवीन्द्र सिंह और कांस्टेबल दीपक सिंह शामिल थे। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।