

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त हर्षवर्धन श्रींगला को अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…
नई दिल्ली: बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त हर्षवर्धन श्रींगला को अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें: आईपीएस सौरभ गुप्ता ने कहा- IAS, IPS अफसरों के लिए नई कैडर नीति है काफी अच्छी
#Breaking Harsh Vardhan Shringla appointed as the next Ambassador of India to the United States of America. @DynamiteNews_
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) December 20, 2018
श्रींगला भारतीय विदेश सेवा के 1984 बैच के अधिकारी हैं। वह नवतेज सरना की जगह लेंगे। श्रींगला जल्द ही कार्यभर संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी: जिस आईएएस को सीएम ने लताड़ा वो बना राज्यपाल का दुलारा
वरिष्ठ राजनयिक रिवा गांगुली दास को बांग्लादेश में भारत की नयी उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में भारतीय सांस्कृतिक सबंध परिषद की महानिदेशक हैं।
No related posts found.