महराजगंज में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से सनसनी, दुल्हन के बाबा को लगी गोली

महराजगंज जनपद में मंगलवार की देर रात उस वक्त भारी हंगामा बरपा पड़ा, जब शहर के एक मैरेज हॉल में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2024, 10:47 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में बीती मंगलवार की देर रात उस वक्त भारी हंगामा बरपा पड़ा, जब शहर के एक मैरेज हॉल में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई। हर्ष फायरिंग में रिश्ते में दुल्हन के बाबा के पैर में गोली लग गई। दुल्हन के बाबा को घायल अवस्था नगर के सिटी सेंटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घुघली थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी कन्या पक्ष के लोगों ने शहर के एक मैरेज हॉल में शादी का इंतजाम किया था। कन्या पक्ष से राजन तिवारी भी बारातियों का स्वागत कर रहे  थे। शादी में परिवार के सभी सदस्य भी मौजूद थे। बारात जयप्रकाश नगर मोहल्ले से आई थी।

जानकारी के मुताबिक बारात जैसे ही मैरेज हॉल पर पहुंची और जब वर पक्ष के लोगों को माला पहनाई जा रही थी, उसी दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान राजन तिवारी के पैर में गोली लग गई।

सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि अनुसार, आरोपियों का असलहा कोतवाली में जमा कर लिया गया है। इसके अलावा बारात में आए लगभग आधा दर्जन लोगों को लाइसेंसी असलहो के साथ कोतवाली बीती रात बुलाया गया था। बाद में उनको छोड़ दिया गया।

इलाज के दौरान हॉस्पिटल के चिकित्सक ने अपने बयान में बताया कि हर्ष फायरिंग में घायल दुल्हन के बाबा के दाहिने पैर गोली लगी है। जिसमें उनकी तीन हड्डियां टूटी हुई है। फिलहाल घायल का इलाज जारी है।