हरदोई सड़क हादसा: असंतुलित होकर पेड़ से टकराई कार, पिता-पुत्र की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार सुबह कटरा बिल्हौर हाईवे पर किसी जानवर के सामने आ जाने से एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि 3 बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2024, 2:01 PM IST
google-preferred

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार सुबह कटरा बिल्हौर हाईवे पर किसी जानवर के सामने आ जाने से एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि 3 बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले की कोतवाली सवायजपुर क्षेत्र में वृंदावन तिराहा के निकट आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर बबूल के पेड़ से टकरा गई।

हादसे में कार सवार रहीस खान (65) पुत्र अली खान व शाकिब (45) पुत्र रहीस खान निवासी ग्राम मानीमऊ थाना सांडी की मृत्यु हो गई। इसके अलावा शरीफ खान (35) पुत्र रईस खान, मैशर खान (43) पत्नी साकिब, नूही (32) पत्नी शरीफ, हकीम (08) पुत्र शाकिब, रुमाना (09) पुत्री शाकिब, शिजा (01) पुत्री शरीफ सर्व निवासी ग्राम मानीमऊ थाना सांडी जनपद हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गए।