

राजस्थान में हनुमानगढ जिले के हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में को एक बस और जीप की भिड़ंत में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान में हनुमानगढ जिले के हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में एक बस और जीप की भिड़ंत में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग जीप में सवार थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि लखूवाली के पास एक बस और जीप की आमने सामने की टक्कर में नंदराम जाट (70), नीतू जाट (60), दीपू जाट (13) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अर्जुन जाट (40) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घायल का अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस ने बताया कि जीप रावतसर से हनुमानगढ़ की तरफ आ रही थी और बस हनुमानगढ़ से रावतसर की तरफ जा रही थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No related posts found.