Fatehpur: मुठभेड़ में शातिर गैंगेस्टर को लगी गोली

यूपी के फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में हुए पुलिस मुठभेड़ में घायल अपराधी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुगल रोड से पताली देवी मंदिर जाने वाली रोड पर नहर पुलिया के पास शातिर गौकश/गैंगेस्टर गौकशी के लिए उपकरण लेकर आ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 August 2024, 2:11 PM IST
google-preferred

फतेहपुर:(Fatehpur) यूपी के फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में हुए पुलिस मुठभेड़ (Encounter) में घायल अपराधी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के  मुगल रोड से पताली देवी मंदिर जाने वाली रोड पर नहर पुलिया के पास शातिर गौकश/गैंगेस्टर (Gangster) गौकशी के लिए उपकरण लेकर आ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह जानकारी मुखबिर ने थाना प्रभारी अनुरुद्ध द्विवेदी को दिया तो एसओजी टीम प्रभारी विंनोद कुमार यादव के साथ पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

गैंगस्टर ने की पुलिस पर फायरिंग

इस दौरान सामने से टार्च की रोशनी दिखायी देने पर पुलिस ने घेराबंदी किया तो अपराधी ने पुलिस टीम पर तमंचा से फायरिंग शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस को मौके से एक तमंचा,कारतूस,दो लोहे की छुरी,कुल्हाड़ी और रस्सी बरामद किया है।

पहले दर्ज है 7 मुकदमे

मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर गैंगेस्टर का अपराधी राजा उर्फ दन्ना पुत्र मुख्तार 25 वर्ष के खिलाफ 7 मुकदमा दर्ज है। यह एक शातिर अपराधी है और गौवध सहित कई संगीन अपराध किया है।

Published : 
  • 26 August 2024, 2:11 PM IST

Advertisement
Advertisement