COVID-19 News in UP: आगरा में आधा दर्जन शिक्षकों ने तोड़ा दम, चुनाव ड्यूटी के बाद ही हुए थे बीमार

डीएन ब्यूरो

कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यूपी के आगरा में भी आधा दर्जन शिक्षकों की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आगरा में आधा दर्जन शिक्षकों की हुई मौत (फाइल फोटो)
आगरा में आधा दर्जन शिक्षकों की हुई मौत (फाइल फोटो)


आगराः कोरोना का कारण मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आगरा में बुधवार को आधा दर्जन शिक्षकों की मौत हो गई है। इनमें चार परिषदीय, एक एडेड और एक निजी पब्लिक विद्यालय के शिक्षक हैं।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिये DM ऑफिस के बाहर लंबी कतारें 

शिक्षक पंचायत चुनाव की ड्यूटी से लौटने के बाद बीमार हुए थे। इससे अन्य शिक्षकों में दहशत का माहौल है। शिक्षकों के परिजनों ने बताया कि चुनाव की ड्यूटी से लौटने के बाद ही वो लोग बीमार पड़ गए थे। उनमें से कई शिक्षकों को भर्ती कराने के लिए अस्पतालों के चक्कर काटते रहे, लेकिन न बेड मिला, न आक्सीजन और न वैंटिलेटर। समय पर इलाज न मिलने के कारण तबीयत बिगड़ी और उनकी सांसें थम गई।

यह भी पढ़ें: यूपी में सीनियर आईएएस अफसर और पूर्व मंत्री का कोरोना संक्रमण से निधन

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के राजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि गुदड़ी मंसूर खां स्थित भगत कंवर राम जूनियर हाईस्कूल में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक मीना ग्रोवर, अछनेरा ब्लाक के रायभा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सिंह, फतेहपुर सीकरी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कराही के सहायक अध्यापक बोहरन सिंह, बरौली अहीर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय विल्हैनी के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विजय कुलश्रेष्ठ, अकोला ब्लाक के स्पेशल एजुकेटर सुधीर प्रियदर्शी, दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर वल्लभ सिंह की बुधवार को मौत हो गई है।

कई शिक्षकों ने हालात को देखते हुए मतगणना स्थगित करने की मांग की है। उनका कहना है कि चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद तमाम शिक्षक संक्रमित हैं, तमाम काल के गाल में समा चुके हैं। वर्तमान परिस्थिति में मतगणना स्थगित होनी चाहिए, नहीं तो शिक्षकों की जान संकट में आ जाएगी। 










संबंधित समाचार