सात लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई, जानें इनकी क्राइम कुंडली

महराजगंज जनपद के कोठीभार थाने पर सात लोगों के विरूद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2024, 2:29 PM IST
google-preferred

महराजगंज: आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है। इसी क्रम में कोठीभार थाने पर सात लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। 
इन पर हुई कार्रवाई
मनोज पुत्र घूरे निवासी रायपुर, सत्यम पांडेय पुत्र प्रमोद निवासी वार्ड नंबर 19 शिवाजीनगर अमरपुरवा थाना कोठीभार पर धारा 3/4 गुंडा अधिनियम की कार्यवाही हुई।

इसके अलावा हनुमान पुत्र पवनसुत निवासी बेलवा, विनय निषाद उर्फ अरविन्ज पुत्र झिन्नूलाल निवासी रामपुर चकिया टोल करनौती, आफताब आलम पुत्र मैनुदी निवासी बसहिया बुजुर्ग टोला उर्दहनी, जुग्गी गुप्ता पुत्र गोलई निवासी पुरैना, सुग्रीव हरिजन पुत्र नारस निवासी तरकुलवा भटगांवा थाना श्यामदेउरवा के विरूद्ध गुंडा अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।