लेखपाल की दबंगई के खिलाफ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक का हल्लाबोल, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
फतेहपुर जिले के बहुआ ब्लॉक के ग्राम सुजानपुर (बहुआ देहात) में तैनात एक लेखपाल की कथित भ्रष्टाचार और दबंगई के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के बहुआ ब्लॉक के ग्राम सुजानपुर (बहुआ देहात) में तैनात एक लेखपाल की कथित भ्रष्टाचार और दबंगई के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष/ग्राम प्रधान हेमलता पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों और महिलाओं ने कलेक्ट्रेट और सदर तहसील का घेराव किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने लेखपाल पर पद के दुरुपयोग, गरीबों का शोषण और गांव के विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें |
Gulabi Gang ने टोल प्लाजा पर किया विरोध प्रदर्शन, "रोड नहीं तो टोल नहीं" के लगे नारे
ग्रामीणों ने बताया कि लेखपाल प्रमाणपत्र सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है और प्रशासनिक शक्ति का निरंकुश दुरुपयोग कर रहा है। ग्राम प्रधान और गुलाबी गैंग अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि गांव के विकास कार्यों में लेखपाल का सहयोग न मिलना और उसकी राजनीतिक संलग्नता से ग्रामवासियों में असंतोष है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।
मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर निष्पक्ष जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने एक सप्ताह के भीतर समस्या समाधान का भरोसा दिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बिंदकी पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे
समस्याओं पर भी उठी आवाज
गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने प्रदर्शन के दौरान चार अन्य जनसमस्याओं को भी प्रशासन के सामने रखा जिसमें जनपद में अवैध ओवरलोडिंग पर रोक लगाने, बायपास रोड का निर्माण पूरा होने तक जिंदपुर टोल प्लाजा की वसूली बंद करने, थानों में महिलाओं की शिकायतों पर तत्काल सुनवाई और सुजानपुर में घरों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों को जल्द शिफ्ट किए जाने की मांग की।
हेमलता पटेल ने एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई न होने की स्थिति में वृहद आंदोलन करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन में सरला सिंह, राजरानी, सुमन, विमला, शिवशरन, सादब, नफीस, रामू, सत्यवती, मुकेश, रामराज, देवेंद्र, संजय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।