Gujarat: भारत की गुप्त जानकारी देता था शख्स, CID ने किया अरेस्ट

पाकिस्तान को मिसाइल और ड्रोन तकनीक की जानकारी देने वाले शख्स को CID ने अरेस्ट कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 May 2024, 4:33 PM IST
google-preferred

गुजरात: एयरफोर्स की नई तकनीक से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान को पहुंचाने वाला एक शख्स के सीआईडी ने गुजरात के गांधीनगर से गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गांधीनगर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। इस पर पाकिस्तानी एजेंसियों को भारतीय सैन्य बलों के इस्तेमाल किये जाने वाले मिसाइल और ड्रोन तकनीक के बारे में अहम जानकारियां देने का आरोप है। सीआईडी ने भरुच के झगडिया से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। 

गुजरात के गांधीनगर से सीआईडी ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वह एयरफोर्स की नई तकनीक से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान को भेजता था. बताया जाता है कि उसे हनीट्रैप कर उससे जानकारियां ली जा रही थी. पिछले एक महीने से सीआईडी उसके पीछे लगी थी और मामले की जांच कर रही थी।

भारतीय नागरिक को पाकिस्तानी एजेंसियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से हनीट्रैप किया था। सीआईडी क्राइम ब्रांच पिछले एक महीने से इस मामले की जांच कर रही थी। इसके अलावा कुछ अन्य शख्स भी हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं।

वह इस्लामाबाद और कराची स्थित पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों और सेना के आकाओं तक सूचनाएं पहुंचाता था। जानकारी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए दी जाती थी।  इंडियन एयरफोर्स से जुड़ी अहम और गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को देने के मामले पर कई दिनों से सीआईडी नजर बनाए हुए थी।

Published : 
  • 9 May 2024, 4:33 PM IST

Advertisement
Advertisement