देखिये कैसा था हिडन कैमरा.. डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद जागा प्रशासन, मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर “एवरेस्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल” के मामले में सामने आया है। हमारे भंड़ाफोड़ के बाद एडीएम और बीएसए समेत पुलिस के आला-अफसर मौके पर पहुंचे और एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेजा गया और शेष की तलाश में छापेमारी जारी है। हम आपको डाइनामाइट न्यूज़ पर उस हिडन (गुप्त) कैमरे को दिखा रहे हैं जिसे लड़कियों के बाथरुम (Toilet) में छिपाकर लगाया गया था। फुल कवरेज..