Gujarat Factory Blast: पटाखा फैक्टरी में लगी आग पर सबसे बड़ा अपडेट, टुकड़ों में शवों को देखकर परिजनों का बुरा हाल
पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से मौके पर मातम पसर गया है। आलम ऐसा है कि मृतकों के परिजन शवों की हालत देखकर बेहोश हो रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बनासकांठा: गुजरात के बनासकांठा जिले में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग से अब तक 20 मजदूरों की मौत की खबर सामने आ रही है। हादसे में मृतक मजदूर मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं। जिनमें से आठ हरदा जिले के हंडिया और छह देवास जिले के मजदूरों की पहचान हो चुकी है। शेष छह मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हरदा जिला प्रशासन ने एडीएम के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित कर दी है, जो मामले की जांच और सहायता के लिए बनासकांठा रवाना हो चुकी है।
हादसे की भयावहता
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस भीषण विस्फोट ने फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे मजदूरों को पल भर में चपेट में ले लिया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि फैक्ट्री की छत उड़ गई और वहां काम कर रहे मजदूरों के शव क्षत-विक्षत हो गए। कई शवों के टुकड़े 200 मीटर दूर तक बिखर गए। इस हृदयविदारक दृश्य के कारण मौके पर मौजूद मृतकों के परिजन दहशत में आ गए और कई लोग सदमे में बेहोश हो गए। फैक्ट्री के मलबे में लोग अपने परिजनों को ढूंढते नजर आए। कोई मां अपने बेटे को खोज रही थी, तो कोई पत्नी अपने पति के नाम पुकारते हुए विलाप कर रही थी।
यह भी पढ़ें |
Banaskantha Fire: गुजरात के बनासकांठा की फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, आग लगने से 17 लोगों की मौत
फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस फैक्ट्री को केवल पटाखों के भंडारण के लिए लाइसेंस प्राप्त था, लेकिन यहां अवैध रूप से पटाखे बनाने का कार्य भी किया जा रहा था। यही नहीं, कुछ मजदूर अपने परिवारों के साथ इसी परिसर में रह रहे थे। फैक्ट्री में ना तो फायर सेफ्टी सिस्टम मौजूद था और ना ही आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव के कोई पुख्ता इंतजाम थे। इस लापरवाही के चलते हादसा इतना भयावह हो गया। प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
यह भी पढ़ें |
Gujarat News: भारी बारिश से गुजरात के नडियाद में गिरी एक इमारत, मलबे में दबने से लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार गुजरात सरकार के साथ लगातार संपर्क में है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कार्रवाई हुई शुरू
प्रशासन की ओर से इस घटना की गहन जांच की जा रही है। हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।