Gujarat: गुजरात में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, 5 की मौत
देश में तीर्थस्थलों और महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं के साथ सड़क हादसे की खबर लगातार आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गांधीनगर: गुजरात के डांग में रविवार सुबह एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक निजी बस खाई में गिर गई, जिसमें पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को आहवा के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना गुजरात के डांग की है। सभी तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों के थे।
जानकारी के अनुसार बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी। सापुतारा हिल स्टेशन के निकट चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में वाहन ने मजदूर को मारी टक्कर, मौत
प्रभारी पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब चार बजकर 15 मिनट पर हुई।
उन्होंने बताया कि बस में 48 तीर्थयात्री सवार थे। इस दौरान बस ने नियंत्रण खो दिया और अवरोधक को तोड़कर लगभग 35 फुट गहरी खाई में गिर गई।
पुलिस ने बताया कि दो महिलाओं और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई और 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अहवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ अन्य को मामूली चोटें आई हैं। बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें |
गुजरात में फर्जी सीएमओ गिरफ्तार, ऐसे आया पुलिस के शिकंजे में
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:
खबर अपडेट हो रही है....