लापता बच्चे की तलाश में घंटों परेशान रहे गार्जियन, पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कस्बे के कालीगंज मोहल्ले में एक 14 वर्षीय लड़का गुरूवार को कहीं लापता हो गया था। अभिभावकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2024, 7:32 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): कस्बे के कालीगंज मोहल्ले का एक 14 वर्षीय लड़का गुरुवार को घर से कहीं लापता हो गया था।

जिसे कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली की हर तरफ सराहना की जा रही है।
यह रहा पूरा मामला     
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा ठूठीबारी के कालीगंज मोहल्ला की निवासी पीड़िता शायरा खातून पत्नी मजीबुल्लाह 15 मई को अपने रिश्तेदारी में गई थी।

इनका 14 वर्षीय लड़का कलामुद्दीन घर पर अकेले था। शाम को घर के बगल के खलिहान में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। वहीं से कहीं चला गया।

देर शाम तक घर ना लौटने पर अपने सगे संबंधी, रिश्तेदारी में खोजबीन की गई पर कहीं पता नहीं चला।

प्रभारी कोतवाल नीरज राय ने बताया कि लापता लड़का अपनी मां को तलाशते अपने ननिहाल पहुंच गया था।

जहां से सुरक्षित लाकर लड़के को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Published :