जीएसटी काउंसिल की बैठक, मिल सकती है कई राहतें

वस्तु एवं सेवा कर परिषद (जीएसटी) की 22वीं बैठक वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में शुरू हुई, इस बैठक में आज कई अहम फैसले लिये जाने की उम्मीद है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2017, 10:56 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: माल एवं सेवा कर परिषद (जीएसटी) की 22वीं बैठक वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में विज्ञान भवन में शुरू हो गयी है। बैठक में आज कई अहम फैसले लिये जाने की उम्मीद है। इस बैठक में जीएसटी नेटवर्क के कामकाज में सुधार के भी आकलन किए जा सकते है। छोटे कारोबारियों को भी कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: रजनीश कुमार SBI के नये चेयरमैन नियुक्त

राजस्व सचिव हसमुख अधिया जीएसटी की इस बैठक में प्राथमिक रिपोर्ट पेश कर सकते है, जिसमें एक्सपोर्टस को छूट दिये जाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मार्केट में आयेगा 100 रूपये का सिक्का, जानिये क्या है खासियत

माना जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल आज कारोबारियों के टैक्स भुगतान और रिटर्न की दिक्कत को दूर करने के लिए छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत दे सकती है। इसके अलावा डेढ़ करोड़ रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाले व्यवसाईयों को हर महीने जीएसटी के भुगतान और मासिक रिटर्न फाइल करने से भी छूट मिल सकती है।