जीएसपी क्रॉप साइंस का 2024-25 में 1,800 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

डीएन ब्यूरो

कृषि रसायन कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस घरेलू और विदेशी बाजार में विस्तार के बाद 2024-25 में 1,800 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


मुंबई: कृषि रसायन कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस घरेलू और विदेशी बाजार में विस्तार के बाद 2024-25 में 1,800 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है।

जीएसपी क्रॉप साइंस के प्रबंध निदेशक भावेश शाह ने कहा, ‘‘2022-23 में हमारा वार्षिक राजस्व 1,600 करोड़ रुपये था। हम वित्त वर्ष 2024-25 में 1,800 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद कर रहे हैं। कुल मिलाकर हमारा लक्ष्य अगले 3-4 साल में विशेष रूप से ब्राजील में विदेशी कारोबार को जोड़कर 2,500 करोड़ रुपये तक पहुंचने का है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाह ने कहा कि कंपनी कच्चे माल के लिए चीन पर अपनी निर्भरता कम करने की दिशा में काम कर रही है और फसल समाधान उत्पादों को विकसित करने के लिए आवश्यक सामग्री का उत्पादन करने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘चीन पर अपनी कच्चे माल की निर्भरता को कम करने के लिए हम धीरे-धीरे अपने उत्पादों के निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री का उत्पादन करने की योजना बना रहे हैं। हम 100-110 करोड़ रुपये के निवेश के साथ गुजरात के दाहेज में अपनी तीसरी विनिर्माण इकाई स्थापित कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी शोध और विकास (आरएंडडी) पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी की दो शोध एवं विकास इकाइयां हैं। इनमें से एक जम्मू में फॉर्मूलेशन के लिए और एक गुजरात के अहमदाबाद में फॉर्मूलेशन और तकनीकी के लिए है।

उन्होंने कहा कि हम अपने राजस्व का सात से आठ प्रतिशत आरएंडडी पर खर्च करते हैं। हमने 150 से पेटेंट के लिए आवेदन किया है। हमारे पास 70 उत्पादों के लिए पेटेंट है।

उन्होंने कहा कि कंपनी की फिलहाल दो विनिर्माण इकाइयां हैं। इनमें से एक अहमदाबाद और एक वडोदरा में है। एक अन्य इकाई दाहेज में बन रही है।

शाह ने कहा कि कंपनी के श्रमबल में 1,000 से अधिक कर्मचारी हैं। दाहेज इकाई पूरी होने के बाद कंपनी 200 और कर्मचारियों को जोड़ेगी।










संबंधित समाचार