Greater Noida Fire: नोएडा के गर्ल्स होस्टल में लगी आग, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदी छात्राएं, जानिए पूरा अपडेट
ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए छात्राओं को बिल्डिंग से कूदना पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण एसी ब्लास्ट बताया जा रहा है, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई।
छात्राओं ने जोखिम उठाकर बचाई जान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसे के वक्त हॉस्टल में कई छात्राएं मौजूद थीं। आग फैलते देख कई लड़कियों ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदकर खुद को बचाया। इस दौरान दो छात्राएं ऊपरी मंजिल पर फंस गई थीं, जिन्हें स्थानीय लोगों ने सीढ़ी के सहारे बचाने की कोशिश की। हालांकि, बचाव के दौरान एक छात्रा संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गई। राहत की बात यह रही कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।
फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
यह भी पढ़ें |
Muder in Greater Noida: प्रॉपर्टी विवाद में DDA के रिटायर इंजीनियर की हत्या
फायर ब्रिगेड को शाम 5 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि जब तक फायर टीम पहुंची, हॉस्टल में फंसी सभी छात्राओं को बाहर निकाला जा चुका था।
क्या हॉस्टल को मिली थी NOC?
इस घटना के बाद हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं। यह जांच की जा रही है कि हॉस्टल को फायर डिपार्टमेंट से NOC मिली थी या नहीं। अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो हॉस्टल प्रबंधन पर कार्रवाई हो सकती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह भी पढ़ें |
Noida News: नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा, प्राधिकरण ने बढ़ाईं आवंटन दरें
इस भयावह हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्राओं को डर के साये में इमारत से कूदते हुए देखा जा सकता है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी 160 छात्राओं को सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि, कुछ छात्राओं को हल्की चोटें आई हैं।
फिलहाल, आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है।