ग्रैंडमास्टर एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना ने टाईब्रेक स्कोर के साथ जीती प्रतियोगिता, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

रूस की ग्रैंडमास्टर एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना ने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर यहां फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे चरण का खिताब जीता। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रूस की ग्रैंडमास्टर एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना
रूस की ग्रैंडमास्टर एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना


नयी दिल्ली: रूस की ग्रैंडमास्टर एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना ने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर यहां फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे चरण का खिताब जीता।

खिताब के तीन दावेदारों गोर्याचकिना, कजाकिस्तान की बिबिसारा असाउबायेवा और चीन की झू जिनर ने बुधवार को अपनी अंतिम दौर की बाजियां ड्रा खेली। इन तीनों के समान छह अंक रहे।

टाईब्रेकर के बाद गोर्याचकिना ने पहला स्थान हासिल किया।

महिला ग्रां प्री सीरीज में कुल 16 खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इसका चौथा और अंतिम चरण 15 से 28 मई के बीच साइप्रस में आयोजित किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा, ‘‘इतने बड़े आयोजन की मेजबानी करना भारत के लिए सम्मान की बात है। इससे विश्व शतरंज में भारत की स्थिति का पता चलता है।’’










संबंधित समाचार